Old Clothes Vastu Shastra Niyam: एक समय के बाद हर कपड़ा पुराना हो जाता है. जहां कुछ लोग पुराने कपड़ों को घर में इकट्ठा करके रखते हैं. वहीं, कुछ उनका घर की साफ-सफाई में इस्तेमाल कर लेते हैं. हालांकि, उन लोगों की भी कमी नहीं है, जो अपने पुराने कपड़े गरीब लोगों को दान कर देते हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो पुराने कपड़े भी कई बार लोगों की सफलता को रोकते हैं. इससे घर में नकारात्मकता का वास होता है और रिश्ते कमजोर होने लगते हैं.
जिन लोगों के घर में पुराने कपड़े अव्यवस्थित पड़े होते हैं, उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना होता है. साथ ही सुख और समृद्धि में कमी आती है. वहीं, लंबे समय तक बेडरूम में पुराने बिना पहने हुए कपड़ों को रखने से रिश्तों में कड़वाहट आती है. इसके अलावा घर में बिना धुले व गंदे कपड़ों को रखने से सेहत को नुकसान होता है. ये घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोकते हैं, जिस कारण आर्थिक संकट, पारिवारिक मतभेद और मानसिक तनाव रहता है. यदि आप इन परेशानियों से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर बहन को न दें ये 5 गिफ्ट, अशुभ माने जाते हैं ऐसे तोहफे, रिश्तों पर पड़ता है असर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.