बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये ह्यूमन हॉरर फिल्म है, जिसमें नुसरत के अलावा सोहा अली खान भी नजर आई हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। E24 के साथ बातचीत में नुसरत भरूचा ने फिल्म को लेकर कई सारी बात की। साथ ही बताया कि उन्हें हॉरर फिल्में देखना बहुत पसंद है। उनकी फर्स्ट वरीयता है, इस तरह की फिल्में देखना।
सुपरनैचुरल शक्तियों पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
जब नुसरत भरूचा से पूछा गया कि क्या उन्हें हॉरर फिल्में देखना काफी पसंद हैं। क्या वह सुपरनैचुरल पावर्स में बिलीव रखती हैं या उनके साथ कभी कुछ इससे जुड़ा इंसिडेंट हुआ है? इस पर नुसरत ने कहा कि ‘हां, मैं सुपरनैचुरल पावर्स में भरोसा करती हूं। भूत होते हैं। अच्छे भी होते हैं और बुरे भी होते हैं।’ नुसरत ने आगे कहा कि ‘मेरे साथ ऐसा कोई इंसीडेंट नहीं हुआ है लेकिन मैं मानती हूं कि हम जो करते हैं उसके बीच में रहते हैं।’
यह भी पढ़ें: Salman Khan को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, मुंबई के वर्ली थाने में FIR