Video: भाजपा सबसे ज्यादा चुनावी चंदा पाने वाली पार्टी है। जिस वक्त ये लिस्ट जारी की गई थी तब ये मामला काफी सुर्खियों में रहा। अब फिर से चुनावी बांड के कारण BJP के कई नेता सुर्खियों में हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया गया। ये आदेश बेंगलुरु की विशेष अदालत ने दिया है। निर्मला सीतारमण पर चुनावी बांड के जरिए जबरन वसूली करने का आरोप लगा है। इसमें निर्मला सीतारमण के अलावा जेपी नड्डा, नलिन कुमार कटील और बी.वाई.विजयेंद्र के नाम शामिल हैं।
इसकी बेंगलुरु की अदालत में याचिका दायर की गई, जिसमें कहा गया कि चुनावी बांड के जरिए जबरन वसूली की गई। इस मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें: ‘मैं RSS का स्वयंसेवक, मोदी जी के सवाल उन्हीं से पूछिए…’, जानें नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?