Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। नेताओं के दल बदलने की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बीते दिनों मध्यप्रदेश में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नीलेश अवस्थी बीजेपी में शामिल हुए। उनके बीजेपी में शामिल होने से कुछ भाजपा नेता नाराज हैं। सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रिकॉर्डिंग वायरल
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी से विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नीलेश अवस्थी की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर की है। अजय विश्नोई ने लिखा भाई नीलेश अवस्थी का भाजपा में स्वागत हैं। भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करना हमारी मजबूरी है। विश्नोई ने आगे लिखा है कि आप सबको यह जानना भी जरूरी हैं कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए भाई नीलेश अवस्थी के कांग्रेस और भाजपा के बारे क्या विचार हैं!