---विज्ञापन---

‘ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं…’ शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश यादव ने NDA पर कसा तंज

Akhilesh Yadav Target NDA: शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश यादव ने एनडीए सरकार को लेकर तंज कसा है। अखिलेश ने सरकार बनाने पर पहले भी सवाल उठाए थे। सपा सुप्रीमो ने कहा था कि लोगों ने पीएम मोदी के खिलाफ वोट दिया है। मोदी को नैतिकता के आधार पर सरकार बनाने का कोई हक नहीं है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jun 9, 2024 16:41
Share :

Akhilesh Yadav Tweet: एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण कुछ देर में होना है। इससे पहले सपा सुप्रीमो ने एक्स पर ट्वीट कर निशाना साधा है। अखिलेश ने लिखा है ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, अधर में जो है अटकी हुई, वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं। साफ तौर पर अखिलेश यादव ने सरकार बनाने को लेकर पीएम मोदी और एनडीए को घेरा है। इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह से पूरी तरह दूरी बनाई है। दावा किया गया है कि विपक्ष को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता ही नहीं दिया गया है। लेकिन बीजेपी और एनडीए की ओर से दावा किया गया था कि विपक्ष के नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है। पीएम मोदी कुछ देर बाद शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले कई सवाल विपक्ष उठा रहा है। आइए देखते हैं यह खास रिपोर्ट…

यह वीडियो भी देखें:सांसदों के लिए क्यों जरूरी है शपथ समारोह? नहीं तो लग सकता है जुर्माना

यह वीडियो भी देखें:2 मुख्यमंत्री, एक ने कहा आतंकी, दूसरे ने छोड़ा साथ; Modi 3.0 में दोनों ने नरेंद्र मोदी से मिलाया हाथ

First published on: Jun 09, 2024 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें