PM Modi Exclusive Interview : देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। लोकसभा चुनाव के 5 चरण संपन्न हो चुके हैं और 2 चरण अभी बाकी हैं। 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा और 4 जून को परिणाम आ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने इस बार 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत को लेकर आश्वस्त है। वहीं, लोकसभा चुनाव के बीच न्यूज24 के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने खास बातचीत की।
इस एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देश की जनता के सवालों के जवाब बेबाक अंदाज में दिए। गुजरात मॉडल को देश का मॉडल बनाने से लेकर देश की मीडिया समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को पीएम ने किस तरह रुकवाया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आखिर शहजादा क्यों कहते हैं और देश के भविष्य को किस तरह से देखते हैं। देखिए News24 के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू।