नागपुर हिंसा मामले को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वे राज्य के सीएम होने के साथ-साथ नागपुर के विधायक और राज्य के गृहमंत्री भी है। इस हिंसा के लिए वे पूरी तरह जिम्मेदार है। शिवसेना सांसद ने कहा कि बाहरी लोग कहां से आए? हमारी इंटेलीजेंस और सीआईडी कहां है? सांसद ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए, इस घटना के पीछे कौन है? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
बता दें कि नागपुर हिंसा मामले में पुलिस मास्टरमाइंड फहीम खान को अरेस्ट कर चुकी है। इस मामले में अब तक 51 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं जिले के 12 थाना क्षेत्रों में आज भी जमाबंदी लागू है। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं प्रियंका चतुर्वेदी हिंसा को लेकर क्या कहा?