Mehmood Romance With Real Sister: बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसमें सगे भाई-बहन ने रोमांस किया है। भाई-बहन को पर्दे पर रोमांटिक होता देख लोग खूब भड़क गए थे और मामला इतना बिगड़ गया था कि इनके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन तक किया गया था। इस बवाल के बाद एक्टर और उनकी बहन को लोगों से माफी तक मांगनी पड़ी थी। ये अजीबोगरीब किस्सा है मशहूर एक्टर और कॉमेडियन महमूद और उनकी सगी बहन मीनू मुमताज का। इन दोनों ने फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में लवर्स का रोल निभाया था और पूरे देश में हलचल मचा दी थी। दोनों ने गाने ‘गोरा रंग चुनरिया काली’ में परफॉर्म किया था और इन्हें देखकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा था।
महमूद पहले से ही इस फिल्म का हिस्सा थे और उनका परिवार पैसों की तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते मीनू भी परिवार की जिम्मेदारी के कारण इस फिल्म का हिस्सा बन गईं। पैसों की तंगी की वजह से एक्ट्रेस ने इस रोल को एक्सेप्ट कर लिया। मीनू खुद फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं, लेकिन पिता को शराब की लत थी, जिसके चलते घरवाले पैसों की कमी का सामना कर रहे थे। ऐसे में एक्ट्रेस को परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। भाई-बहन को पर्दे पर रोमांस करता देख लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। सड़कों पर इनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। बवाल बढ़ता देख एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने पैसों के लिए ये काम किया था और उन्हें अंदाजा नहीं था कि इससे इतना बड़ा तमशा हो जाएगा।