Manthan 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनावी माहौल के बीच बिहार की राजधानी पटना में न्यूज 24 का चुनावी कार्यक्रम मंथन 2025 चल रहा है. इस मंच पर कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. इस दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
Manthan 2025 के मंच पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. संवाददाता द्वारा जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि आप नीतीश कुमार को उनके 20 साल के कार्यकाल के लिए 10 में से कितने नंबर देंगे…. इस सवाल के जवाब में RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ’10 में से 4 दे देते हैं’. उनके कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कामों को देखते हुए 4 नंबर दे देंगे.