Mangal Guru Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 9 ग्रह होते हैं। नवग्रहों की अपनी विशेषता और कुंडली में अलग महत्व होता है। मात्र एक ग्रह के कमजोर होने से अच्छे खासे व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। नवग्रहों में भाग्य के कारक ग्रह गुरु बृहस्पति और पराक्रम व साहस के कारक ग्रह मंगल का भी अपना महत्व है। मंगल के कमजोर होने से व्यक्ति को गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। गुरु के दुर्बल होने से लव लाइफ में परेशानियां आने लगती हैं। वहीं जब कुंडली में मंगल और गुरु दोनों ही सही स्थान में विराजमान नहीं होते हैं, तो उसके कारण कुछ ही समय मे व्यक्ति कंगाल हो जाता है। छोटी-से-छोटी लापरवाही से भी उसे हानि हो सकती है।
हालांकि इस समय 12 में से एक राशि ऐसी है, जिसे मंगल और गुरु ग्रह गोचर के कारण 31 अगस्त तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यदि इस समय उस राशि के जातक ने सोच-समझकर निर्णय नहीं लिया, तो उसकी वजह से वो कंगाल भी हो सकते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि वो कौन-सी राशि है, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- चोरी और हिंसा करने वाले लोगों को नरक में क्या सजा दी जाती है? जानें प्रेमानंद महाराज से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वैदिक ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।