संसद के बजट सत्र में कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में ठन गई। इस मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस को ठीक उसी प्रकार लपेटा जैसे कि वह लोकसभा चुनाव से ही करती आ रही है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बयान पर आज संसद में जमकर हगांमा हुआ। राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षक बनती है। बाबा साहेब ने स्प्ष्ट कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है।
इस पर नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया है, उसे कोई नहीं बदल सकता। संविधान की रक्षा के लिए हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?