Kerala vs Maharashtra: रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी में महाराष्ट्र और केरल की भिड़ंत हो रही है. टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत इस कदर खराब रही कि टीम का बैटिंग स्कोर कार्ड किसी फुटबॉल मैच के फाइनल स्कोर जैसा नजर आया. पारी का आगाज करने उतरे पृथ्वी शॉ सिर्फ 4 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
यही हाल शॉ के ओपनिंग जोड़ीदार अर्शिन कुलकर्णी का भी रहा और वह पहली ही गेंद पर चलते बने. वहीं, सिद्धेश वीर भी डक भी आउट हुए. कप्तान अंकित बावने भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौटे. अंकित 7 गेंदें खेलने के बाद जीरो पर पवेलियन लौटे. टीम ने अपने चार विकेट सिर्फ 5 रनों के स्कोर पर गंवाए.
ये भी पढ़ें: सरफराज खान को लेकर BCCI ने किया बड़ा ब्लंडर! बदल डाला स्कोर बोर्ड पर नाम, फैन्स भी रह गए हैरान
हालांकि, इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टीम की इनिंग को बखूबी अंदाज में संभाला और उन्होंने 91 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके चलते दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 179 रन लगाने में सफल रही है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









