महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसे माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने रमजान के महत्व पर बोलते हुए कहा कि रमजान किसी एक धर्म तक सीमित नहीं है, यह इंसानियत, त्याग और आत्मचिंतन का प्रतीक है। यह आत्मसंयम सिखाता है और हमें जरूरतमंदों के दुख-दर्द को समझने की प्रेरणा देता है। रोजा न केवल शरीर को, बल्कि मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है। भारत वास्तव में अनेकता में एकता की मिसाल है। वहीं, पवार के इस बयान महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। अजित के बयान के बाद बीजेपी और एनसीपी (अजित गुट) आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी सांसद नारायण राणे ने अजित पवार के मुस्लिमों वाले बयान पर पलटवार किया। नारायण राणे ने कहा कि लगता है कि अजित पवार ने आंख देखने का धंधा शुरू किया है। अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं, उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों की तरफ आंख उठाकर देखोगे तो बख्शूंगा नहीं। इसी मुद्दे पर न्यूज 24 पर चर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने कहा कि अजित पवार में हिम्मत हो तो वे नितीश राणे के खिलाफ कार्रवाई करें। देखें वीडियो…
Monday, 24 March, 2025
---विज्ञापन---
Video: अजित पवार को बर्दाश्त नहीं हिंदू-मुसलान… आड़े आया ईमान? वरिष्ठ पत्रकार ने दी ये चुनौती
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार।---विज्ञापन---
First published on: Mar 23, 2025 12:21 AM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें