Maharashtra News : लोकसभा चुनाव के नतीजों ने महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा झटका दिया। जहां राज्य में महायुति की सीटें कम हुईं तो वहीं महा विकास अघाड़ी (MVA) को बड़ी जीत मिली। अब MVA ने विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ने का फैसला किया। इस बीच पूर्व सीएम और शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बागियों को बड़ी चेतावनी दी।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सत्तारूढ़ दलों के कई विधायक एमवीए गठबंधन के संपर्क में हैं। शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कहा कि एमवीए में बागियों की घर वापसी नहीं होगी। महा विकास अघाड़ी ने अपनी पहली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर कहा कि हमारे गठबंधन में कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं है। हम हर एक विधानसभा सीट पर विचार करके सीट शेयरिंग पर फैसला लेंगे। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखिए।