Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सियासी पारा हाई है। कांग्रेस ने इस बार पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज विलासराव देशमुख को लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट दिया है। उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी डिटेल शेयर की है। जिसके अनुसार उनके पास सिर्फ एक लाख 82 हजार रुपये कैश हैं। वहीं, बैंक खाते में लगभग एक करोड़ की राशि जमा है। उनके ऊपर 2.04 करोड़ का लोन भी है। उन्होंने शेयर मार्केट में 4.40 करोड़ रुपये निवेश कर रखे हैं।
हलफनामे में धीरज ने 9.84 करोड़ की चल और 10.18 करोड़ की अचल संपत्ति का दावा किया है। धीरज गहनों के भी शौकीन हैं। उनके पास 47 लाख से अधिक के गहने हैं। धीरज के भाई रितेश विलासराव देशमुख बॉलीवुड अभिनेता हैं। लेकिन धीरज शुरू से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उनके चुनावी हलफनामे के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…