Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस हमेशा ही बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर रही है। अब कांग्रेस की यूथ विंग एक बार फिर से बीजेपी की मुसीबतें बढ़ाने को लेकर एक खास प्लान पर काम कर रही है। कांग्रेस की यूथ विंग ने बुधवार को एक नए अभियान का शुभारंभ किया है। जिसका नाम है ‘नौकरी दो नशा नहीं’। माना जा रहा है कि इस अभियान का असर मोदी सरकार पर दिखेगा। अभियान का शुभारंभ कांग्रेस की यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने किया।
बता दें कि कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। जिसके बाद पार्टी के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। अभी महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने हैं। हरियाणा के नतीजों का असर वहां न पड़े, इसलिए कांग्रेस पार्टी नए सिरे से रणनीति बनाकर काम कर रही है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के बड़े नेताओं को भी तलब किया था। जिनको खास हिदायतें जारी की गई थीं। अब कांग्रेस के नए अभियान को शुरू करने के पीछे उदय भानु चिब की मंशा क्या है? देखते हैं ये खास रिपोर्ट…