Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ठने हुए हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर तेजस्वी यादव चाचा से थोड़े नाराज नजर आ रहे हैं। इसी के साथ तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपनी कमर कस ली है। वह जन विश्वास यात्रा के माध्यम से लगभग पूरे राज्य में रैली और संबोधन कर रहे हैं। विपक्ष में आने के बाद से तेजस्वी यादव बार-बार 17 साल बनाम 17 महीने का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार को लेकर तंज भी कसा।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विधानसभा भंग करवाना चाहते हैं और इसकी वजह है कि वह लोकसभा-विधानसभा दोनों चुनाव साथ में करवाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर दम है तो हरा दें। इसके साथ-साथ तेजस्वी ने अपनी विश्वास यात्रा करने का कारण भी बताया।
उन्होंने आगे के लिए भी कहा कि बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल हो इसपर उनका फोकस होगा।