Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के साथ हो जाएगी। इस दिन 21 प्रदेशों और केंद्रशासित राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। केंद्र की सरकार के लिए इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन के बीच है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पहला चरण किस पार्टी को फायदा पहुंचा सकता है और किसे नुकसान।
बता दें कि पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें दांव पर लगी हुई हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर की उधमपुर, बिहार की गया, जमुई, औरंगाबाद व नवादा, मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी समेत 6 सीटें और उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं। इन सीटों का परिणाम 4 जून को आएगा। इस वीडियो में समझें उन पांच अहम समीकरणों के बारे में जो पहले चरण में दलों के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं।