Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहीण योजना के लाभार्थियों के लिए बुरी खबर है। सरकार इस योजना के तहत 9 लाख महिलाओं के नाम हटाने जा रही है, जिससे लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आएगी। बता दें पहले ही 5 लाख महिलाओं को योजना से बाहर किया जा चुका है और अब अतिरिक्त 4 लाख नाम और हटाए जाएंगे। हालांकि, इसके बाद राज्य सरकार को कुल 945 करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें – ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की कार को बम से उड़ा देंगे’, एकनाथ शिंदे को जान से मारने की मिली धमकी
जानकारी के लिए बता दें कि लाडकी बहीण योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देना था, लेकिन इस नए फैसले से कई महिलाएं इससे वंचित हो जाएंगी। फिलहाल, सरकार द्वारा नाम हटाने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह फैसला कई जरूरतमंद महिलाओं के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें –Maharashtra: कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, 50 हजार रुपये का लगा जुर्माना