---विज्ञापन---

लाडकी बहीण योजना से हटाए जाएंगे 9 लाख लाभार्थी, सरकार का बड़ा फैसला

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहीण योजना के तहत 9 लाख महिलाओं को लाभार्थी लिस्ट से हटाने का फैसला किया है। इससे सरकार को 945 करोड़ रुपये की बचत होगी, लेकिन हजारों महिलाएं वित्तीय सहायता नहीं मिलेगी।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 20, 2025 17:48
Share :

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहीण योजना के लाभार्थियों के लिए बुरी खबर है। सरकार इस योजना के तहत 9 लाख महिलाओं के नाम हटाने जा रही है, जिससे लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आएगी। बता दें पहले ही 5 लाख महिलाओं को योजना से बाहर किया जा चुका है और अब अतिरिक्त 4 लाख नाम और हटाए जाएंगे। हालांकि, इसके बाद राज्य सरकार को कुल 945 करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें – ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की कार को बम से उड़ा देंगे’, एकनाथ शिंदे को जान से मारने की मिली धमकी

---विज्ञापन---

जानकारी के लिए बता दें कि लाडकी बहीण योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देना था, लेकिन इस नए फैसले से कई महिलाएं इससे वंचित हो जाएंगी। फिलहाल, सरकार द्वारा नाम हटाने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह फैसला कई जरूरतमंद महिलाओं के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें –Maharashtra: कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, 50 हजार रुपये का लगा जुर्माना

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 20, 2025 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें