Kangana Ranaut CM Yogi First Meeting: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ढेर सारी बातें की और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पर कुल्लू में एक्ट्रेस ने योगी आदित्यनाथ और अपने बीच का खास कनेक्शन भी जनता को बताया है। साथ ही एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उनकी मुलाकात पहली बार जब योगी जी से हुई थी तो वो कितनी डरी हुई थीं। तो चलिए जानते हैं कंगना ने क्या-क्या कहा है।
एक्ट्रेस बोलीं कि जब वो पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं तो वो बहुत डरी हुई थीं। लेकिन योगी जी ने उन्हें कहा कि कंगना तुम तो मेरी छोटी बहन हो। ये सुनते ही एक्ट्रेस हैरान हो गईं। हालांकि, एक्ट्रेस को लगा था कि योगी जी कठोर बात करते होंगे। कंगना ने अपने बयान में ये भी कहा कि उनका और मेरा जो खून है, हमारी जो ब्लड लाइन है वो सेम है। पहले कंगना को भी लगता था कि योगी जी जिनसे सारे गैंगस्टर डरते हैं। चोरों चक्के डरते हैं, जिन्होंने अकेले UP के माफिया, गुंडाराज और दानवों को खत्म कर दिया ऐसे योगी जी बहुत स्ट्रिक्ट होंगे।