Delhi Assembly Elections 2025: राजधानी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है। यहां कालकाजी विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी आतिशी, कांग्रेस से अलका लांबा और बीजेपी से रमेश बिधूड़ी चुनाव मैदान में हैं। न्यूज 24 जब इस विधानसभा में पहुंचा तो यहां के कर्पूरी ठाकुर कैंप के लोगों ने अपनी समस्या गिनाई। स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके कैंप में सीवर की परेशानी है और केवल एक ही सार्वनजिक शौचालय है।
बता दें दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं, यहां 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। कर्पूरी ठाकुर कैंप के लोगों ने बताया कि इलाके में मिलाजुला माहौल है। यहां आप और बीजेपी में टक्कर है। लोगों ने कहा कि वह ऐसा विधायक चुनकर विधानसभा भेजना चाहते हैं जो उनके इलाके में सफाई और सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करे।