Jannat Zubair: मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर ने कुछ समय पहले ही मिस्टर फेसु संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब उनका नाम एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर जन्नत की एक लड़के संग तस्वीर वायरल हो गई है और फैंस ने उन्हें भाभी भी कहना शुरू कर दिया है. इस फोटो में एक्ट्रेस ड्रीम मैन को प्यार से निहारती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर फिर से उनकी लव लाइफ के चर्चे हो रहे हैं. ब्रेकअप के 7 महीने बाद जन्नत ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. अब जिसके साथ जन्नत का नाम जुड़ रहा है वो कोई और नहीं पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव हैं.
दरअसल, हाल ही में एल्विश और जन्नत ने अपने इंस्टा पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों इन तस्वीरों में एक-दूसरे को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. जन्नत और एल्विश को कार राइड एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. वो एल्विश की बाहों में रोमांटिक पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए दोनों ने लिखा है, ‘तेरे दिल पर हक है मेरा.’ इसके अलावा एल्विश ने कमेंट में जन्नत के लिए लिखा- ‘ना यह सूरज ढलता है और ना ही आपके चेहरे से नूर.’ इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने जन्नत और एल्विश के साथ होने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, ये एक प्रमोशनल स्टंट भी हो सकता है. क्या पता ये किसी म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए शेयर किया गया पोस्ट हो?