Israel Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच गाजा में चल रही भीषण जंग आखिर 15 महीने बाद रुक गई है। दोनों के बीच सीजफायर लागू हो चुका है। नए आदेश लागू होने में तय समय से करीब 3 घंटे की देरी हुई। हमास ने रविवार को रिहा होने वाले बंधकों की सूची इजराइल को सौंप दी है। इससे पहले इजराइल ने हमास पर सीजफायर की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। इजराइल ने कहा था कि हमास ने उनके 3 बंधकों के नाम नहीं दिए हैं।
इसी बीच कैदियों का छूटना इजराइल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्या ईरान कोई प्रतिक्रिया मामले में देने वाला है, क्या हिजबुल्लाह फिर से इजराइल के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है? मामले में क्या नाटो देश कोई राजनीति कर रहे हैं, क्या डील के बीच इजराइल फिर से हमास के खिलाफ जंग शुरू करने वाला है? इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…