Video: हमास की कैद में इजराइल के नागरिक हैं। उनकी रिहाई को लेकर समय-समय पर आवाज उठाई जाती रही है। कुछ दिन पहले ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें बंधकों की रिहाई की मांग की थी। जंग के बीच अब बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि हमास इजराइल के साथ समझौता करने के लिए तैयार हो गया है। वह इजराइल के बंधकों को रिहा करेगा, लेकिन हमास ने नेतन्याहू को साथ में एक चेतावनी भी दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर इजराइल ने गाजा पर कब्जा करने की कोशिश की, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर कब्जे की कोशिश की गई तो हमारे लोगों का विरोध रुकेगा नहीं। नेतन्याहू की प्लानिंग फेल हो जाएगी। ये कोई पिकनिक नहीं होगा। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Raksha Bandhan 2025: सुपरस्टार भाइयों की ‘गुमनाम’ बहनें, कोई डॉक्टर तो कुछ हैं बिजनेस क्वीन