Video: ईरान और इजराइल की जंग के बीच अमेरिका ने भी ईरान से पंगा ले लिया। जंग के बीच ही अमेरिका ने इजराइल का समर्थन करते हुए ईरान पर हमले किए। हालांकि, अब ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच ईरान ने मिशन मोसाद की शुरुआत कर दी है। दरअसल, मोसाद इजराइल की खुफिया एजेंसी है। ईरान इस मिशन के जरिए अपनी ही जमीन पर मौजूद इजराइली जासूसों को खोज रहा है। इसके तहत अब तक कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। पूरे ईरान में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईरान ने अमेरिका से भी बदला का भी खास प्लान बना है।
अमेरिका से निपटने का प्लान
ईरान ने समुद्र में अमेरिका से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। होर्मुज की तरफ माइंस रवाना की गई है, जिससे जरूरत पड़ते ही होर्मुज को बंद किया जा सके। ईरान का प्लान दो मोर्चों पर आगे निकलने का है, जिसमें पहला ईरान में मजबूत मोसाद के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करना है। दूसरा समुद्र में US और इजराइल के खिलाफ बहुत बड़ी तैयारी करने का है। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Video: ईरान पर हमले के बाद से ही गायब है अमेरिकी B-2 बॉम्बर, क्या किया जा रहा दावा?