---विज्ञापन---

कभी अमेरिका के खिलाफ दिया था एक-दूसरे का साथ, आज Iran-Israel में क्यों बने युद्ध के हालात?

Iran-Israel Conflict: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध के कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों देशों के नेता एक-दूसरे पर वार पलटवार करते दिखाई दे रहे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि एक समय पर दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती थी। तो आखिर अब इस दुश्मनी की वजह क्या है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Apr 14, 2024 16:33
Share :
ईरान और इजराइल में तनाव चरम पर है।

Iran-Israel Conflict: ईरान और इजराइल के सबंध बिगड़ते जा रहे हैं। दोनों देशों में युद्ध के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर ईरान और इजराइल के रिश्ते इस हद तक कैसे बिगड़ गए कि युद्ध की नौबत आ गई?

बता दें कि 1948 में इजराइल को मान्यता देने वाले चुनिंदा देशों की फेहरिस्त में ईरान का नाम भी शामिल है। ईरान दूसरा मुस्लिम देश था, जिसने इजराइल को नए देश के रूप में स्वीकार किया था। समय के साथ दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होने लगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने ईरान में तख्तापलट की साजिश रची, उस समय भी इजराइल ने ईरान का साथ दिया और CIA की कोशिशों को फेल कर दिया था। हालांकि 1979 से ईरान और इजराइल के रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए, जिसकी वजह 1978 में शुरू हुई इस्लामिक क्रांति थी। आखिर क्या है ईरान और इजराइल के बिगड़ते रिश्तों की कहानी? देखें इस वीडियो में…

 

First published on: Apr 14, 2024 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें