---विज्ञापन---

Israel के Gollan Heights में घुसा Iran का Drone, Lebanon से दागी गई दर्जनों Missile

Israel Iran Dispute: ईरान ने इजराइल में घुसकर हमला किया है। जानकारी के अनुसार इजराइल के गोलान हाइट्स पर ईरान ने ड्रोन से हमला किया है। उधर इजराइल ने हिज्बुल्लाह के 2 कमांडर को मार गिराया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2024 20:35
Share :
Iran drone Entered Israel Gollan Height

Iran drone Entered Israel Gollan Height: इजराइल और ईरान के बीच जंग जारी है। इजराइली सेना ने कहा कि उसने लेबनान के खियाम क्षेत्र में हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को मार गिराया है। इसके बाद लेबनान की तरफ से इजराइल पर मिसाइल और राॅकेट से हमला किया गया। इजराइल के पश्चिमी गैलिली इलाके में हमने का सायरन बज उठा। इसके बाद लोग अपने सुरक्षित जगहों पर चले गए।

ईरान ने इजराइल के दक्षिणी कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर सुबह धावा बोल दिया। यह हमला आज सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट से 6 बजकर 29 मिनट के बीच हुआ। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पिछले कुछ घंटों में इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में कई ठिकानों पर हमला किया है। जिससे हिज्बुल्लाह पर दबाव बन रहा है। आईडीएफ ने कहा कि इनमें से दो हमलों में हिज्बुल्लाह के दो कमांडर मारे गए। हिज्बुल्लाह ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। जमीन पर लड़ाई जारी है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 03, 2024 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें