---विज्ञापन---

Champions Trophy की प्राइज मनी से भी ज्यादा इन 6 खिलाड़ियों की IPL सैलरी, हैरान कर देंगे आंकड़े

चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है। पाकिस्तान और यूएई की धरती पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर का इनाम मिलेगा।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 15, 2025 12:37
Share :
Champions Trophy 2025

Champions Tropy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है। खिताब को जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर का इनाम मिलेगा। यानी भारतीय रुपयों के अनुसार तकरीबन 20 करोड़ रुपये। वहीं, फाइनल तक का सफर तय करने वाली दूसरी टीम मतलब उपविजेता को 1.12 मिलियन यूएस डॉलर दिए जाएंगे। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से ज्यादा आईपीएल में छह खिलाड़ियों की सैलरी है। ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में 27 करोड़ रुपये की सैलरी मिलने वाली है। वहीं, श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की सैलरी मिलेगी। वेंकटेश अय्यर की सैलरी भी प्राइज मनी से ज्यादा और उन्हें इस सीजन खेलने के लिए 23.75 करोड़ रुपये मिलेंगे। हेनरिक क्लासन की सैलरी 23 करोड़ है, जबकि निकोलस पूरन को भी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 21 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे। विराट कोहली की सैलरी भी 21 करोड़ रुपये है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 15, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें