Rohit Sharma Injury: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनको शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो मैच नहीं खेल पाए थे। टीम को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सोमवार को मैच खेलना है। इस मैच में रोहित के खेलने को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा अपडेट दिया है।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘रोहित अच्छे दिख रहे हैं। वह आज भी बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। बल्लेबाजी करते समय रोहित के पैर में चोट लग गई थी, इसलिए वह असहज महसूस कर रहे थे। हम मैच से पहले उनकी चोट का आकलन करेंगे।’ बता दें कि रोहित ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13, 8 और 0 स्कोर किया है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।