Mumbai Indians IPL 2025: भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2025 में मंगलवार को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। मुंबई अगर इस मैच में जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में काफी हद तक जगह पक्की कर लेगी। टीम के इस समय 11 मैचों में सात जीत के साथ 14 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। जीत की सूरत में टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पछाड़कर सीधे पहले नंबर पर पहुंच जाएगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट सबसे बेहतर है।
हार्दिक पांड्या की टीम के जीतने का सबसे ज्यादा घाटा लखनऊ सुपर जायंट्स को होगा, जो 10 पॉइंट्स के साथ इस समय पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। मुंबई अगर आज का मैच जीतती है तो इतिहास में पहली बार होगा, जब टीम किसी एक सीजन में लगातार सात मैच जीतेगी। टीम इससे पहले 2008 और 2017 में दो बार ऐसा कर चुकी है, जब उसने लगातार छह मैच जीते हैं। लेकिन आज तक मुंबई कभी लगातार सात मैच नहीं जीती है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।