Jofra Archer: आईपीएल 2025 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर धुनाई हुई, जहां उन्होंने 2.3 ओवरों में ही 33 रन लुटा दिए। आर्चर इस मैच में अपनी खराब गेंदबाजी से ज्यादा अपनी चेन को लेकर सुर्खियों में रहे। इंग्लैंड के स्टाइलिश क्रिकेटरों में से एक आर्चर को अकसर मोटी सोने की चेन और बड़ी घड़ियां पहने देखा जाता है।
आर्चर की चेन को देखकर फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि उन्होंने कितनी महंगी चेन पहनी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी इस चैन की कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी इस चेन की कीमत 125000 पाउंड है। इंडियन करेंसी के हिसाब से बात करें तो उनकी इस चैन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।