IPL 2024 CSK Star Bowler Matheesha Pathirana: श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। पहले टी20 मैच में बेसक श्रीलंका ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया था, लेकिन इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी बढ़ा दी है। बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना ने इस मैच में कुछ ऐसा कर दिया। जिसे देखने के बाद श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका से ज्यादा टेंशन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ गई है। दरअसल इस मैच में मथीशा पथिराना ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 14 की इकोनॉमी से 56 रन खर्च कर दिए। मथीशा पथिराना ने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन दिए थे। जबकि उसके बाद तीन ओवर में उन्होंने 54 रन दे दिए थे। हालांकि मथीशा पथिराना ने महमूदुल्लाह का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया था।
अधिक जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो