IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट जल्द ही जारी होने वाली है. हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि फ्रेंचाइजी कौन से प्लेयर को रिटेन करेंगी और किन खिलाड़ियों को ना चाहते हुए भी ऑक्शन में उतरना पड़ेगा. हालांकि, 10 सुपरस्टार खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें हर हाल में टीमें रिटेन करेंगी. यह खिलाड़ी अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं.
ये भी पढ़ें- विजय हजारे में रंग जमाते हुए नजर आएंगे Rohit Sharma? तमाम अफवाहों के बीच मुंबई चीफ सिलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है. कोहली के लिए बल्ले से पिछले सीजन भी कमाल का गुजरा था और आरसीबी का पहली ट्रॉफी का 18 साल का इंतजार खत्म हुआ था. किंग कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं करेगी.
ऐसा ही कुछ हाल एमएस धोनी के साथ है, जिन्होंने अपनी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया है. भले ही मुंबई इंडियंस पिछले सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी और खेल से प्रभावित किया था. यही वजह है कि हार्दिक के रिलीज होने के आसार बिल्कुल भी नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









