India vs Bangladesh: चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बुधवार से अपना अभियान शुरू करने जा रही है। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा है कि एक हार से भी टीम की टेंशन बढ़ जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत चाहेगी। टीम इंडिया में इस समय बेशक जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी टीम मैच जीतने की प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद कदम रखा है, जिसकी वजह से वो काफी जोश में है।
इंग्लिश टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और उप-कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला था। तीनों खिलाड़ी के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी भी बांग्लादेश टीम की टेंशन बढ़ा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।