World Club Championship 2026: क्रिकेट की दुनिया में इस समय टी20 लीग का जादू है। हर साल कोई न कोई लीग शुरू होने का ऐलान हो जाता है। इस बीच आईसीसी ने एक टी20 लीग शुरू करने का मन बनाया है। जिसे चैंपियंस लीग के फॉर्मेट जैसा रखा जाएगा। दुनिया भर की क्रिकेट लीग की चैंपियन टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। हैरानी की बात यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने भी इस लीग को लेकर अपनी सहमति जता दी है।
क्यों भारत-पाकिस्तान की टीमें नहीं बनेगी हिस्सा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही विश्व क्लब चैंपियनशिप 2026 को लेकर एक मीटिंग हुई थी। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जिसके कारण ही इस टूर्नामेंट में पीएसएल की चैंपियन टीम खेलते हुई नजर आएगी। इसके पहले पहले सीजन में आईपीएल चैंपियन टीम भी हिस्सा नहीं बनेही। इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा ले सकती है। दुनिया भर की क्रिकेट लीग के प्रतिनिधि उस मीटिंग का हिस्सा थे। ऐसे में उन्हे पहले मौका मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: 4 पारियों में सिर्फ 27 रन… IPL में मचाया बल्ले से हाहाकार, लेकिन इंग्लैंड पहुंचते ही हुई बत्ती गुल