Vaibhav Suryavanshi: एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट में इंडिया ए के लिए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने यूएई के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक कर सभी को हैरान कर दिया था. इसी के साथ वैभव ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसा रिकॉर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल में कोई और खिलाड़ी नहीं कर सका है.
वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अब तक सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 18 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. इसके अलावा ग्रुप स्टेज तक खेले गए मुकाबलों में वैभव का स्ट्राइक रेट 242.16 का स्ट्राइक रेट रहा है. वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स की 1 पारी में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. सूर्यवंशी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Video: हरभजन सिंह ने लाइव कैमरे पर पाकिस्तानी गेंदबाज से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर फैंस ने मचाया बवाल
सूर्यवंशी के अन्य बड़े रिकॉर्ड के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की पहली तस्वीर ने हर किसी को चौंकाया! टीम इंडिया को रहना होगा सावधान









