IND vs SA: भारतीय टीम एक और टेस्ट सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ी है. गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपने 2 विकेट सिर्फ 27 रन बनाकर ही गंवा दिए हैं. प्रोटियाज टीम के हाथों में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप लगभग पक्का नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड? शादी के लिए भी किया था प्रपोज!
सिर्फ साउथ अफ्रीका ही नहीं इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी भारत को उन्हीं की सरजमीं पर पहली बार 3-0 से रौंद डाला था. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टेस्ट में टीम इंडिया का हाल बेहाल है. न्यूजीलैंड के हाथों टीम को घर में शर्मसार होना पड़ा था, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी टीम के हाथ से फिसल गई थी. वहीं, इंग्लैंड में बड़ी मुश्किल से भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने में सफल हो पाई थी. गंभीर के साथ-साथ बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल, बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी सवालों के घेरे में हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









