Suryakumar Yadav Catch: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। हालांकि कुछ लोगों को ये जीत पचती नजर नहीं आ रही है। वे सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन कैच पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब उन्होंने कैच लिया तो उनका पैर बाउंड्री से टच हो गया था। वहीं नियमों का हवाला देकर ये भी कहा जा रहा है कि सूर्या जहां खड़े थे, वहां पहले बाउंड्री रोप लगी थी। इसका इम्प्रेशन भी नजर आ रहा था, लेकिन अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया। वर्ना डेविड मिलर नॉटआउट करार दिए जाते।
इस विवाद के बीच एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि जब टीम इंडिया की पारी शुरू हुई थी तो साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने पहले ओवर में चौका रोकने के प्रयास में ये रोप हिला दी थी। इसके बाद उसे वापस लगा दिया गया था। ऐसे में बाउंड्री अगर पहले ही हिल चुकी थी तो दोनों टीमों बराबर मौका मिला था। फिर सूर्यकुमार यादव के कैच पर साउथ अफ्रीका के फैंस को सवाल उठाने का क्या औचित्य है?
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…