KL Rahul: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए भारत की धरती पर 36 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। टीम ने बेंगलुरु में भारत को आठ विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। मैच में भारत की ओर से दूसरी पारी में सरफराज खान ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए करियर का पहला शतक जड़ा।
उनकी 150 रनों की शतकीय पारी मुश्किल परिस्थितियों में आई, जिससे इसकी अहमियत बढ़ गई है। सरफराज के इस प्रदर्शन के बाद उनका पुणे में होने वाले दूसरे मैच में खेलना तय है। उनके खेलने की सूरत में टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट से केएल राहुल को बाहर कर सकती है, जिनका इस मैच में बल्ला एक भी पारी में नहीं चला। राहुल जहां पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन ही बना सके।
अधिक जानकरी के लिए देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: दुनिया को मिलने वाला है नया चैंपियन, मैच से पहले हो गया तय