IND vs NZ: सितारों से सजी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ियों ने घर में घुसकर 2-1 से वनडे सीरीज हरा दिया. इस हार के कारण ही अब टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मुश्किल में नजर आ रहे हैं. वहीं युवा खिलाड़ियों से भरी कीवी टीम ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. इसी के साथ उन्होंने भारत के जख्मों पर भी नमक छिड़का है.
माइकल ब्रेसवेल ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
कीवी टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल सीरीज जीतने के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा खुश हैं. उन्होंने अपनी टीम की जमकर तारीफ की है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ब्रेसवेल ने टीम इंडिया के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा, ‘यहां आकर इंडिया में इन शानदार फैंस के सामने और इतनी शानदार टीम के खिलाफ खेलना हमेशा खुशी की बात होती है. इसलिए यहां आकर पहली बार सीरीज जीतना, हमारे लिए बहुत खास है. जब आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको हमेशा जीतने की उम्मीद होती है.’
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े ‘विलेन’ बने गौतम गंभीर, फैंस ने लगाई हेड कोच की क्लास
ब्रेसवेल का पूरा बयान जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद डेरिल मिचेल ने विराट कोहली से मांगा खास तोहफा, वीडियो हुआ वायरल









