---विज्ञापन---

IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? सीरीज बराबर करने पर होगी नजर 

IND vs ENG: इंग्लिश टीम को इस मैदान पर हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है। ऐसे में सभी की नजरें केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर टिकी हुई है। 

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Aditya | Updated: Jul 29, 2025 21:42
Share :
IND vs ENG 5th Test

IND vs ENG: भारतीय टीम की नजरें अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले पर टिकी हुई है। जहां पर जीत दर्ज करने से टीम इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबर पर खत्म कर पाएगी। हालांकि इंग्लिश टीम को इस मैदान पर हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है। ऐसे में सभी की नजरें केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर टिकी हुई है। 

जाने कैसा है ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड? 

भारतीय टीम ने अब तक केनिंग्टन ओवल में कुल 15 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से जीत सिर्फ 2 मुकाबलों में ही मिली है। वहीं 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से 7 मुकाबले ड्रॉ पर भी खत्म हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को जीत दर्ज करके इस रिकॉर्ड को बेहतर करना होगा। इस मैदान पर 2 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल उसी सफलता को साल 2025 में भी दोहराने का पूरा प्रयास करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026: भारतीय टीम की दिशा बदलने वाले की होगी CSK में एंट्री, धोनी संग मिलकर पलटेगा चेन्नई की किस्मत

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Aditya

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jul 29, 2025 09:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें