IND vs AUS: भारतीय टीम लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट मैच खेलने वाली है. 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जहां पर सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है. इन नए चेहरों ने भी आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया हुआ है. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज शुरू होने से पहले ही दबाव में नजर आ रही थी.
2 युवा खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाएंगे तहलका
भारत की वनडे टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है. ध्रुव जुरेल ने हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार टेस्ट शतक जड़ा है. ऐसे में जुरेल अब वनडे टीम में भी अपनी पहचान बनाना चाहेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या की इंजरी के कारण वनडे टीम में मौका मिला है. ऐसे में पांड्या की रिप्लेसमेंट होने के कारण रेड्डी को प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय नजर आ रहा है. रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में जाकर कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं.
दोनों खिलाड़ियों को प्रदर्शन जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma नहीं सहेंगे अपना अपमान! क्या जल्द ही संन्यास का कर सकते हैं ऐलान?









