IND vs AUS: सिडनी वनडे मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करके तूफानी शतक जड़ा. हिटमैन का साथ देते हुए किंग विराट कोहली ने भी नंबर 3 पर खेलते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. इन दोनों दिग्गजों के दम पर टीम इंडिया ने आखिरी वनडे मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया था.
रो-को को लेकर बोले कोच गौतम गंभीर
सिडनी वनडे मैच के बाद मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में कमेंट करते हुए गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कहा, ‘बल्लेबाजी में, मुझे लगा कि शुभमन और रोहित के बीच साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण थी. जब स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन पर पहुंच गया था. फिर रोहित और विराट के बीच साझेदारी फिर से शानदार रही और एक और शतक का बना. सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि आपने इसे समाप्त किया, और विराट ने भी. रोहित शर्मा और विराट कोहली पर इस सीरीज से पहले सवाल उठ रहे थे.
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने तूफानी दोहरा शतक जड़कर की धमाकेदार वापसी, आलोचकों की कर दी बोलती बंद
गौतम गंभीर के पूरे स्टेटमेंट को जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया को हराने के लिए भारतीय मूल का खिलाड़ी लाया ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए बनाया ये मास्टरप्लान









