IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. जहां पर वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, तो वहीं टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होगा. दोनों सीरीज के लिए अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 2 टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले बीसीसीआई ने किए है. चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को साफ कर दिया है कि वो अब वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी शुरु करेंगे.
टीम इंडिया के सिलेक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बात
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिलेक्शन हो चुका है. इससे साफ हो गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर लगातार रन बनाते हैं, तो उन्हें आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 खेलने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा से फिलहाल अक्षर पटेल आगे नजर आ रहे हैं. वहीं हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी टीम की पहली पसंद बने हुए हैं. इसको अलावा वनडे फॉर्मेट में ध्रुव जुरेल फिलहाल संजू सैमसन से रेस में आगे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अब अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सोनी लिव नहीं, यहां पर फ्री में देखें भारत-पाकिस्तान महामुकाबला! इतने बजे शुरू होगा मैच
टीम से जुड़ी बड़ी अपडेट जानने के लिए देखें पूरी वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा को मीटिंग में नहीं बुलाया, शुभमन गिल को इन 3 कारणों से कप्तान बनाया!