IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में होने वाला है. इस मुकाबले को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. ये मुकाबला फैंस के लिए बहुत ही खास होने वाला है. रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग 7 महीने के बाद दोबारा इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में इस मुकाबले से जुड़े कई सवाल भी फैंस के पास है. पर्थ वनडे मैच को कब और कहां फ्री में देखें ये सवाल भी बहुत ज्यादा पूछा जा रहा है, जिसका जवाब अब मिल चुका है.
कहां पर फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का पर्थ वनडे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच पर्थ स्टेडियम में सुबह 9 बजे सुबह शुरू होगा. वहीं 8:30 बजे इस मुकाबला का टॉस होगा. ये सीरीज और सोनी स्पोर्ट्स और सोनी लिव पर नहीं नजर आएगा. एक बार फिर से फैंस को मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स पर ही देखने को मिलेगा. वहीं फ्री में देखने वाले फैंस को ये मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स और फ्री डिश पर भी देखने को मिलने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस का बहुत लंबा इंतजार खत्म होने वाला है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
मैच से जुड़ी और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय