IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है। उनके इस शतक की दम पर ही भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की। उनके इस शतक के बाद पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के सुर भी बदल गए हैं। उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर की जमकर प्रशंसा की है। इससे पहले उन्होंने नीतीश रेड्डी की आलोचना करते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि नीतीश रेड्डी की वजह से टीम में काफी ज्यादा कन्फ्यूजन हो रही है।
नीतीश की तारीफ करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा, “जब नीतीश ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो वो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया है। वो अब टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर योगदान दे रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में अच्छा कर रहे हैं। वो आगे भी सुधार करेंगे। उनके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी नीतिश रेड्डी की तारीफ की है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: