IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मेलबर्न में खेला गया. जहां पर टीम इंडिया बुरी तरह से हार गई. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला करते हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे से पहले हर्षित राणा को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया. गंभीर को इस कारण सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया गया. मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस फैसले के पीछे का कारण भी बताया है.
अभिषेक शर्मा ने बताया टीम का क्या था प्लान?
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. जहां पर उन्होंने सभी बड़े सवालों के जवाब दिए हैं. अभिषेक ने इसी के साथ शिवम दुबे के ऊपर हर्षित राणा को भेजने वाले फैसले को लेकर कहा, ‘पहली बात तो हर्षित बैटिंग कर लेता है, ये बात मैं अच्छे से जानता हूं क्योंकि वो नेट्स में मेरी गेंद पर सिक्स मारता है. इसलिए प्लान यही था कि हमें लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन बनाना था. इसके चलते हर्षित राणा को शिवम दुबे से ऊपर भेजा गया. मैंने उससे यही बोला कि थोड़ा नॉर्मल खेलते हैं, जिसके चलते हम पार्टनरशिप लगा सके.’
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: फेल होकर भी बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, विराट-रोहित को भी छोड़ दिया पीछे
शर्मा जी के अन्य स्टेटमेंट के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: इंजरी से वापसी के बाद ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान, बताया कैसे दोबारा हुए पूरी तरह से फिट









