India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया. हालांकि, टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज जीत के साथ भारत ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना दबदबा कायम रखा है. साल 2011-12 के बाद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले पांच टी20 सीरीज में तीन जीते हैं और दो सीरीज ड्रॉ रही हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया में भारत का अजेय रिकॉर्ड जारी है. इस टी20 सीरीज में 5 भारतीय खिलाड़ीयों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की.
इसमें सबसे पहला नाम अभिषेक शर्मा का आता है. उन्होंने पूरी सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 163 रन बनाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लिस्ट में दूसरा नाम शुभमन गिल का है, जिन्होंने इस सीरीज में भारत के लिए 132 रन बनाए. गिल ने चौथे टी20 में भारत को जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दो मैचों में दो विकेट चटकाए. इनके अलावा, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने इस सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला और तीन विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित की. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









