Oshin Sharma: Reel बनाने के चक्कर में HAS लेडी अफसर Oshin Sharma पर गाज गिरी है। सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली ओशिन शर्मा का ट्रांसफर हो गया है। उन्हें मंडी जिला संधोल से शिमला हेड क्वार्टर में ट्रांसफर किया गया है। फिलहाल उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी है। दरअसल, ओशिन शर्मा को हाल ही में धर्मपुर के एसडीएम ने काम में लापरवाही करने पर नोटिस जारी किया था।
बता दें Oshin Sharma अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी वीडियो और फोटो डालती हैं, वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की टिप्स देती हैं। उन्हें देश-दुनिया के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखते देखा जाता है। बता दें एचएएस अफसर ओशिन शर्मा के फेसबुक पर उनके करीब 3 लाख फोलोअर्स हैं। वहीं, X पर उन्हें 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बता दें इससे पहले राजस्थान के टोडाभीम एसडीएम सुनीता मीणा के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में राजस्थान सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।