Hariyali Teej 2025 Upay: आज 27 जुलाई 2025 को देशभर में हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। आज के पावन दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। जबकि अविवाहित कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए व्रत रखती हैं। इसी के साथ शिव जी, मां पार्वती व शिवलिंग की पूजा और कुछ विशेष उपाय करना बेहद शुभ होता है।
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि तुला राशि की विवाहित और अविवाहित महिलाएं यदि हरियाली तीज की शाम कुछ खास उपाय करती हैं तो उन्हें शिव-पार्वती की कृपा से मनचाहा वरदान मिल सकता है। इसी के साथ शिवलिंग के पास संध्या के समय घी का दीपक जलाना भी शुभ रहेगा। हरियाली तीज के अन्य उपायों के बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: निर्जला नहीं रह पाएं तो कैसे रखें उपवास, जानें क्या खा सकती हैं और क्या नहीं?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।